आपराधिक वारदात और तस्करों पर कसेंगे शिकंजा

बटाला अपराधियों और तस्करों का गढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:17 PM (IST)
आपराधिक वारदात और तस्करों पर कसेंगे शिकंजा
आपराधिक वारदात और तस्करों पर कसेंगे शिकंजा

संजय तिवारी, बटाला

बटाला अपराधियों और तस्करों का गढ़ रहा है। इनसे निपटना शुरू से ही पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। डा. रछपाल सिंह की पूरी कोशिश है कि पुलिस जिला बटाला के अधीन आते क्षेत्रों में नशा तस्करों, लुटेरों व शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए। इसके लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं। हालांकि जब डा. रछपाल सिंह ने बटाला बटाला का चार्ज संभाला था, उस समय उनके सामने बहुत सी चुनौतियां थीं। इन चुनौतियों का सामना करने के बाद अपराध व नशे को खत्म किया जा रहा है। नशा तस्करों व लुटेरों को जेल में बंद किया जा रहा है।

एसएसपी रछपाल सिंह ने बताया कि नौ महीने पहले वे अगस्त माह में अमृतसर से बटाला में बतौर एसएसपी तब्दील होकर आए। उनके आने के दो दिन पहले बटाला के हाथी गेट में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। उस केस में एक महिला प्रधान सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल में भेजा गया। महिला त्रिवेणी बटाला में शराब की तस्करी की मुख्य सरगना थी, जिसे उनसे पहले रहे एसएसपी भी नहीं पकड़ पाए। उन्होंने बटाला पुलिस जिले का चार्ज संभालते ही उक्त आरोपित महिला प्रधान को गिरफ्तार कर जेल में बंद करवाया। नौ माह में की गई रिकवरी

एसएसपी रछपाल सिंह ने बताया कि नौ माह में 90 के करीब चोरी की बाइक रिकवर की गई। हथियार, चोरी की गाड़ियों से लैस 50 से अधिक लुटेरे व चोरों को पकड़ा गया है। नशा तस्करों को भारी मात्रा में चूरा पोस्त, अफीम, हेरोइन और नशीली गोलियों सहित कई आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले पांच सालों में नशा तस्करों, लुटेरों, चोरी की वारदात, ट्रैफिक की समस्या, अवैध पार्किग को लेकर जो कार्य नहीं हुए थे, उसे नौ माह में करके दिखाया है। पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिसकी बदौलत भारी मात्रा अवैध शराब के साथ तस्करों को पकड़ा जा रहा है। नौ माह में तकरीबन 600 पेंडिंग केसों को निपटा दिया गया है। बतौर इंस्पेक्टर हुए थे भर्ती

रछपाल सिंह ने बताया कि वे 1991 में बतौर इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में ड्यूटी दी। उनके काम को देखते हुए विभाग ने उन्हें पदोन्नति दी। वे रोजाना पुलिस थानों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लेते हैं। कोविड-19 की गाइडलाइंस का करवाया जा रहा पालन

एसएसपी रछपाल सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस का लोगों से पालन करवाया जा रहा है। बिना मास्क घूम रहे व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी