प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर फूंका पुतला

संवाद सहयोगी गुरदासपुर पंजाब व यूटी मुलाजिम और पेंशनर संघर्ष कमेटी के आहवान पर एकत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:12 PM (IST)
प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर फूंका पुतला
प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

पंजाब व यूटी मुलाजिम और पेंशनर संघर्ष कमेटी के आहवान पर एकत्र होकर विभिन्न संगठनों ने गुरु नानक पार्क में रोष रैली की। इसके बाद पंजाब सरकार का पुतला फूंका।

फेडरेशन के प्रधान गुरदियाल सिंह सोहल, पंजाब मिनिस्टिरियल सर्विसेज यूनियन के प्रधान लखविदर सिंह, क्लास फार गवर्नमेंट इंप्लाईज यूनियन के प्रधान हरजिदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुलाजिमों के साथ चुनावों में किए वादे पूरे नहीं किए, बल्कि पहले मिलती सुविधाओं की कटौती की जा रही है। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अस्थायी मुलाजिमों को स्थायी, डीए की किस्तें व बकाया जारी, छठे पे कमिशन, पुरानी पेंशन बहाल और उन्नतियों में जानबूझ कर देरी की जा रही है। समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और 200 रुपये प्रति माह मुलाजिमों पर लगाया जर्जिया टेक्स वापिस नहीं लिया जा रहा, मोबाइल भत्ता घटा दिया गया है।

नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मुलाजिमो ंकी मागों का तुरंत समाधान न किया तो छह अगस्त से मिनिस्टिीरियल स्टाफ कलम छोड़ हड़ताल करेगा और 14 अगस्त को विभागों के कार्यालय समक्ष धरने दिए जाएंगे। इसके अलावा काले चौले पहनकर विधायकों व मंत्रियों को मांग पत्र भी दिए जाएंगे। इस मौके पर कुलदीप पूरोवाल, अनिल कुमार, सतिदरजीत, सावन सिंह, हरप्रीत सिंह, मनजीत लाल, मैनूअल मसीह, अजीत सिंह, पूर्ण, गुरमेज सिंह, दलबीर सिंह, बलजीत सिंह, सुरिदर सिंह, मनजीत सिंह, अजैब सिंह, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी