एसएल बावा डीएवी कालेज ने जीएनडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल की ट्राफी जीती

एसएल बावा डीएवी कालेज की प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल के निर्देशों पर अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों के डीन डा. मुनीष यादव की देखरेख में कालेज के इतिहास में पहली बार बटाला गुरदासपुर और तरनतारन के कॉलेजों को पछाड़ते हुए एसएल बावा डीएवी कालेज ने बी जोन के अधीन जीएनडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल 2021 में प्रथम रनरअप ट्राफी पर अपना कब्जा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:59 PM (IST)
एसएल बावा डीएवी कालेज ने जीएनडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल की ट्राफी जीती
एसएल बावा डीएवी कालेज ने जीएनडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल की ट्राफी जीती

संवाद सहयोगी, बटाला : एसएल बावा डीएवी कालेज की प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल के निर्देशों पर अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों के डीन डा. मुनीष यादव की देखरेख में कालेज के इतिहास में पहली बार बटाला, गुरदासपुर और तरनतारन के कॉलेजों को पछाड़ते हुए एसएल बावा डीएवी कालेज ने बी जोन के अधीन जीएनडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल 2021 में प्रथम रनरअप ट्राफी पर अपना कब्जा किया है।

कालेज द्वारा भंगड़ा, ग्रुप डांस, गीत-गजल, लोकगीत, फैंसी ड्रेस, एलोक्युशन, वाद-विवाद, स्वयंरचित, कविता, मेहंदी, फुलकारी, क्विज, रंगोली इवेंट्स में सक्रिय भाग लिया गया। इसमें क्विज, एलोक्यूशन, स्वयंरचित, कविता उच्चारण प्रथम स्थान, वाद-विवाद और फैंसी ड्रेस में दूसरा स्थान और भांगड़ा एवं मेहंदी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। कालेज प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल ने खुशी व्यक्त करते हुए ईसीए की पूरी टीम और विजयी स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कालेज के लिए यह गौरव महसूस करने वाला पल है कि हमने प्रथम रनरअप ट्राफी जीती है। इसका सारा श्रेय स्टूडेंट्स और अध्यापकों को जाता है। इस मौके पर डीन, ईसीए डा. मुनीष यादव ने प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल की प्रेरणा व प्रोत्साहन का धन्यवाद किया। इस उपलब्धि को प्राप्त करने में ईसीए की टीम के प्रो. अमनदीप सिंह अंग्रेजी, प्रो. अमनदीप सिंह इतिहास, प्रो. सुमनप्रीत कौर, डा. सरोज बाला, डा. नवीन चंद, डा. गुरवंत सिंह, डा .गुरप्रीत सिंह, डा. वरिदरपाल, डा. वनीत कुमार, सहित प्रो. सुनिधि, प्रो. भावना, प्रो.अंजना आनंद, प्रो. गुरिदर कौर, प्रो.अमनप्रीत कौर, प्रो. श्रुति विज और नान टीचिग स्टाफ ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी