रावी के पास पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन लेने गए छह तस्कर गिरफ्तार

थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने गांव गुरचक्क में धर्मकोट पत्तन से छह हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:05 PM (IST)
रावी के पास पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन लेने गए छह तस्कर गिरफ्तार
रावी के पास पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन लेने गए छह तस्कर गिरफ्तार

जागरण टीम, बटाला, डेरा बाबा नानक : थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने गांव गुरचक्क में धर्मकोट पत्तन से छह हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये रावी के पास पाकिस्तान की ओर से भेजी गई हेरोइन लेने पहुंचे थे। इनके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध बताए जा रहे हैं। आरोपितों के पास से 50 ग्राम हेरोइन, दो गाड़ियां, 1100 रुपये बरामद हुए हैं।

वीरवार को डेरा बाबा नानक में वहां के एसएचओ अनिल पवार ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस टीम धर्मकोर्ट पत्तन पर थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रावी दरिया के किनारे दो कारों में कुछ तस्कर हेरोइन की खेप लेने आए हैं। दोनों कारों में सवार छह आरोपित गुरमुख सिंह, गुरजीत सिंह, मनदीप सिंह वासी चीमा खुर्द व सिमरनजीत सिंह वासी दशमेश नगर रोड, अमृतसर, हरपाल सिंह चीमा व गुरविंदर सिंह वाली फतू भीला को पकड़ा गया। जब इनकी कारों की चेकिंग की गई तो 50 ग्राम हेरोइन, दो जाल, प्लास्टिक की डोरी, सिल्वर पेपर करीब दो फिट, एक छोटी टोर्च, चार लाइटर गैसी व कुल 1100 रुपये बरामद हुए। ये रावी दरिया के पास पाकिस्तान से भेजी जाने वाली हेरोइन लेने आए थे। आरोपित रावी दरिया के पास निगरानी रख रहे थे। रावी दरिया में फेंकी गई हेरोइन को निकालने के लिए जाल का इस्तेमाल करते थे। तस्कर गुरविंदर सिंह कुछ दिन पहले ही जमानत से जेल पर बाहर आया था। जानकारी देते हुए एसएचओ अनिल पवार ने बताया कि वीरवार को सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करवाया गया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड मिली है।

chat bot
आपका साथी