कल से कादियां में होगी रामलीला

श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी की ओर से 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 16 दिन रामलीला का मंचन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 03:26 PM (IST)
कल से कादियां में होगी रामलीला
कल से कादियां में होगी रामलीला

संवाद सहयोगी, कादियां : श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी की ओर से 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 16 दिन रामलीला का मंचन किया जाएगा। कमेटी के समूह सदस्यों ने नगर कौंसिल के मैदान में रामलीला के मंचन के उपलक्ष्य में मंगलवार को मंच पूजन करके सभी की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। कमेटी के महासचिव डिपल भनोट व प्रधान केवल लूथरा ने बताया कि 15 अक्टूबर को दशहरा का आयोजन किया जाएगा।

कमेटी के कलाकारों की रिहर्सल जोरों से जारी हैं। इसके अतिरिक्त मंचन के लिए अन्य तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है। दर्शकों के बैठने के लिए भी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि रामलीला को लेकर इस बार काफी उत्साह दिख रहा है। इस मौके पर प्रधान केवल लुथरा, उप प्रधान संजीव भनोट, गुरइकबाल सिंह महल, वरिदर प्रभाकर,चेयरमैन नरेश्वर नीटा भनोट, डायरेक्टर विजय कुमार, उप प्रधान विकास भनोट, महासचिव डिम्पल भनोट, कोषाध्यक्ष दीपक भनोट, रवि केहड़, नरेश कुमार प्रधान मंदिर श्री ठाकुर द्वारा कमेटी, विशाल भनोट, सुनील भनोट, नवीन शर्मा, सचिव राज कुमार, पंकज, मोहित, अमित टैंट, मनोज डीजे, अमित, सचिन, विपन कुमार, गुरमुख बाजवा, रूप लाल, अजय कुमार, रिकू, साहिल, प्रदीप कुमार, संदीप खोसला, सुरिन्द्र भाटिया, अशोक कुमार, देवांश, मानव, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी