दुकानदारों ने दिया धरना, सभी दुकानें खोलने की मांग

दुकानदारों ने मिनी लाकडाउन में भेदभाव का आरोप लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना लगाकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:15 PM (IST)
दुकानदारों ने दिया धरना, सभी दुकानें खोलने की मांग
दुकानदारों ने दिया धरना, सभी दुकानें खोलने की मांग

संवाद सहयोगी, काहनूवान : दुकानदारों ने मिनी लाकडाउन में भेदभाव का आरोप लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना लगाकर नारेबाजी की। दुकानदारों ने कहा कि एक तरफ कोरोना के संकट के कारण आम लोग भारी खौफ में हैं। वहीं सरकार द्वारा मिनी लाकडाउन के दौरान भेदभाव किया जा रहा है, जिससे दुकानदार आर्थिक रूप से टूट चुके हैं।

दुकानदार बलवीर सिंह भाटिया, अनिल तिवारी, कृष्ण गुलाटी ने बताया कि वे विभिन्न श्रेणियों के दुकानदार हैं। कपड़े की दुकानें, बर्तनों की दुकानें, जनरल स्टोर, इलेक्ट्रीकल व कई तरह की दुकानें पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ी हैं। वहीं शराब ठेके व मीट की दुकानों को जरूरी बताकर खोला जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उक्त दुकानें भी खोली जाए। इस मौके पर गौतम कुमार, राजीव गुलाटी, रवि, बंटी, सतपाल, दीपक, हरविदर, संदीप, अनिल कुमार, राकेश कुमार, लखविदर सिंह, पवन, मोहन लाल, गोल्डी भाटिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी