खस्ताहाल जहाज चौक की सड़क बनी जी का जंजाल

शहर का महत्वपूर्ण जहाज चौक की सड़क खस्ताहाल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:03 PM (IST)
खस्ताहाल जहाज चौक की सड़क बनी जी का जंजाल
खस्ताहाल जहाज चौक की सड़क बनी जी का जंजाल

रवि कुमार, गुरदासपुर

शहर का महत्वपूर्ण जहाज चौक की सड़क खस्ताहाल है। यह राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गई है। शहर की मुख्य सड़क की हालत ऐसी है तो इससे महज अंदाजा ही लगाया जा सकता है अन्य सड़कों की हालत कैसे होगी। राहगीरों में डर बना रहता है कि न जाने यह खस्ताहालत सड़क कब मुसीबत बन जाए। इस सड़क से रोजाना ही राजनेता, विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन लगता है कि टूटी सड़क किसी को नहीं दिखती। अब तो धीरे-धीरे सड़क पर गड्ढे भी पड़ने शुरू हो चुके हैं।

शहर का प्रमुख चौक होने के चलते यहां से रोजाना ही वाहनों का आवागमन रहता है। इसी चौक से होकर बसें विभिन्न शहरों को जाती हैं। लेकिन पिछले लंबे समय से सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है। सड़क के सुधार करने के लिए संबंधित विभाग भी कोई कदम नहीं उठा रहा है। लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। बजरी व मिट्टी डालकर विभाग ने की खानापूर्ति

सड़क के कुछ हिस्से ने गड्ढों का रूप धारण कर लिया हुआ है। विभाग ने अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए इन गड्ढों को मिट्टी व बजरी से भरा था। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण फिर से गड्ढे दिखने शुरू हो गए हैं। उसमें डाली गई बजरी सड़क पर इधर-उधर बिखर चुकी है। इसके चलते दो पहिया वाहन फिसलने से चालक चोटिल हो रहे हैं। बड़े हादसे के खुलती है विभाग की नींद

सड़क की खस्ता हालत से होने वाले छोटे-मोटे हादसों को विभाग अनदेखा कर देता है। लेकिन जब कोई बड़ी सड़क दुर्घटना होती है तो उस समय विभाग की नींद खुल जाती है। उस समय आनन-फानन में कार्रवाई की जाती है। इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार में बैठा हुआ है। बोले लोग, जल्द सड़क का किया जाए सुधार

स्थानीय निवासी विनोद कुमार, रमन कुमार, बिक्रम, राहुल आदि का कहना है कि शहर की प्रमुख सड़कों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। बाकी सड़कों का कैसे सुधार होगा। सरकार और प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। किसी हादसे का इंतजार करने की बजाए तुरंत सड़क की हालत में सुधार करना चाहिए। --कोट्स

सड़क की रिपेयर के लिए टेंडर हो चुका है। जल्द ही सड़क की रिपेयर कर दी जाएगी।

-हरजोत सिंह, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग।

chat bot
आपका साथी