हिदू मुख्यमंत्री की मांग को लेकर शिवसेना पंजाब 12 को निकालेगी भगवा मार्च

शिवसेना पंजाब की बैठक जिला प्रधान अश्वनी अत्री के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:28 PM (IST)
हिदू मुख्यमंत्री की मांग को लेकर शिवसेना पंजाब 12 को निकालेगी भगवा मार्च
हिदू मुख्यमंत्री की मांग को लेकर शिवसेना पंजाब 12 को निकालेगी भगवा मार्च

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शिवसेना पंजाब की बैठक जिला प्रधान अश्वनी अत्री के नेतृत्व में हुई। इसमें नरोत्तम मिन्हास, सतीश महाजन, रोहित महाजन, संजीव शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनजीत सिंह, रजनीश मेहरा, बब्बू, राकेश खोसला, उपस्थित हुए।

बैठक में 12 अगस्त को गुरदासपुर में निकाले जाने वाले भगवा मार्च के बारे में विचार-विमर्श किया गया। नेताओं ने कहा कि शिवसेना पंजाब ने हिदू मुख्यमंत्री की मांग को लेकर पूरे पंजाब में जागो हिदू जागो नाम का नारा देकर अलग-अलग शहरों में भगवा मार्च करने का जो प्रोग्राम तय किया हुआ है उसी के अंतर्गत गुरदासपुर में भी 12 अगस्त को इस कार्यक्रम को करने का फैसला लिया गया था। इसकी सफलता के लिए सीनियर इकाई की एक बैठक की गई और इस भगवा मार्च को सफल बनाने के लिए सभी की ड्यूटियां लगाई गई। शिवसेना पंजाब का मुख्य उद्देश्य पंजाब में हिदू मुख्यमंत्री को लाना है, क्योंकि 1966 लेकर आज तक किसी भी पार्टी ने पंजाब को हिदू मुख्यमंत्री नहीं दिया। सभी पार्टियां केवल हिदुओं के वोटों तक ही सीमित हैं और हिदुओं को इस्तेमाल करके छोड़ देती हैं। शिवसेना पंजाब ने इसका विरोध करते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मांग की है कि इस बार के चुनावों में मुख्यमंत्री के रूप में हिदू चेहरे को आगे लाया जाए।

chat bot
आपका साथी