आइकेजी पीटीयू कैंपस दोदवा में एडमिशन शुरू करवाने के लिए मांग पत्र किया पोस्ट

संवाद सहयोगी दीनानगर शिवसेना समाजवादी की बैठक राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज और राष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:45 PM (IST)
आइकेजी पीटीयू कैंपस दोदवा में एडमिशन शुरू करवाने के लिए मांग पत्र किया पोस्ट
आइकेजी पीटीयू कैंपस दोदवा में एडमिशन शुरू करवाने के लिए मांग पत्र किया पोस्ट

संवाद सहयोगी, दीनानगर

शिवसेना समाजवादी की बैठक राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज और राष्ट्रीय उप प्रधान कपिल महाजन के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रधान सुमित कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आईकेजी पीटीयू कैंपस दोदवा में बंद किए गए एडमिशन को फिर से नए कोर्सों के साथ वर्ष 2020-2021 में एडमिशन शुरू करवाने के सिलसिले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को मांग पत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा पोस्ट किया गया।

मांग पत्र में शिवसेना समाजवादी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से गुजारिश की है कि सीमावर्ती हलका दीनानगर में एकमात्र सरकारी कॉलेज गांव दोदवा स्थित आइकेजी पीटीयू कैंपस ही था जो भारत-पाक बॉर्डर सीमा के पास लगता है। कैंपस में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा बच्चे सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब व अनुसूचित जाति से सबंधित लड़कियां हैं। इन बच्चों के उज्जवल भविष्य का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री पंजाब से आइकेजी पीटीयू कैंपस दोदवा में नए कोर्स सहित जल्द से जल्द एडमिशन शुरू करवाने की मांग की है। शिवसेना समाजवादी के जिला प्रधान सुमित कुमार ने बताया कि आइकेजी पीटीयू कैंपस दोदवा में एडमिशन शुरू करवाने के लिए हलका विधायक व कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी को मांग पत्र पहले से ही दिया जा चुका है। सिटी प्रधान राजीव कुमार व तहसील प्रधान मनीष मेहरा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी