शार्ट सर्किट से रेडिमेड कपड़े की दुकान लगी आग

बिजली की तारों से शार्ट सर्किट होने से रेडिमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 03:33 PM (IST)
शार्ट सर्किट से रेडिमेड कपड़े की दुकान लगी आग
शार्ट सर्किट से रेडिमेड कपड़े की दुकान लगी आग

जागरण संवाददाता, बटाला (कादियां) : बिजली की तारों से शार्ट सर्किट होने से रेडिमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। घटना बुधवार रात कादियां के मेन बाजार (अहमदिया मोहल्ला) के पास हुई। दमकल विभाग की गाड़ी ने एक घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, मगर तब तक दो लाख रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए।

दुकान संचालक बुधवार रात पौने आठ बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात सवा एक बजे उन्हें अपने पड़ोसी के माध्यम से फोन के जरिए सूचना मिली कि उनकी दुकान में भयानक आग लग चुकी है। आनन-फानन में दुकानदार हादसा स्थल पर पहुंचा। प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस थाना कादियां को आग के बारे में सूचित किया। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने पहले जेसीबी की मदद से दुकान का शटर तोड़ा। उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी गई। गनीमत रही कि पास में स्थित एक अहमदिया कालोनी में आग की लपटें नहीं पहुंचीं, नहीं तो जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। दुकानदार की आर्थिक रूप से काफी क्षति हुई है।

chat bot
आपका साथी