शांति देवी आंखों के हस्पताल की बिल्डिग बनी स्मार्ट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रधान रह चुके नरेश अग्रवाल के प्रयासों से दैनिक प्रार्थना सभा किला मंडी द्वारा परम पूज्य वयोवृद्ध महाशा गोकुल चंद की छत्रछाया में चलाए जा रहे शांति देवी आई हास्पिटल की बिल्डिग को अत्याधुनिक रूप दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:35 PM (IST)
शांति देवी आंखों के हस्पताल की बिल्डिग बनी स्मार्ट
शांति देवी आंखों के हस्पताल की बिल्डिग बनी स्मार्ट

संवाद सूत्र, बटाला : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रधान रह चुके नरेश अग्रवाल के प्रयासों से दैनिक प्रार्थना सभा किला मंडी द्वारा परम पूज्य वयोवृद्ध महाशा गोकुल चंद की छत्रछाया में चलाए जा रहे शांति देवी आई हास्पिटल की बिल्डिग को अत्याधुनिक रूप दिया गया है। इसके साथ ही लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आंखों के आपरेशन से जुड़े आधुनिक उपकरण भी अस्पताल परिसर में लगाए गए हैं। इसका उद्घाटन 99 वर्षीय महाशय गोकुल चंद ने अस्वस्थ होने के बावजूद व्हीलचेयर पर बैठकर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के पूर्व प्रेजिडेंट बृजेश अग्रवाल के अलावा मनमोहन स्वरूप जेएन शर्मा, बीएम गोयल, केएल गुप्ता, पार्षद सुखदीप सिंह तेजा, दविदर भनोट ,पदम कोली ,ब्राह्मण सभा के प्रधान राजेश शर्मा अतिरिक्त अस्पताल का पूरा स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी