कोरोना से सात लोगों की मौत, 304 नए संक्रमित

जिले में लगातार कोरोना अपने पैर पसारता ही जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:08 PM (IST)
कोरोना से सात लोगों की मौत, 304 नए संक्रमित
कोरोना से सात लोगों की मौत, 304 नए संक्रमित

जागरण टीम/गुरदासपुर, कलानौर : जिले में लगातार कोरोना अपने पैर पसारता ही जा रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को 304 लोग कोरोना संक्रमित हो गए जबकि सात मरीज अपनी जान गंवा गए। हालांकि 126 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि कोरोना ने जिले में पूरी तरह से अपना तांडव मचाया हुआ है। इसकी वजह लोगों द्वारा पूर्ण रूप से गाइडलाइंस का पालन नहीं करना है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 5518014 लोगों की सैपलिग की जा चुकी है। इनमें से 5497701 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक 550 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं। हालांकि 14603 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि इस महामारी को हल्के में न लें और गाइडलाइंस का पालन करें। यहां रखें गए मरीज

गुरदासपुर-30

अरोड़ा अस्पताल-11

बटाला-19

संधू अस्पताल बटाला-10

अबरोल अस्पताल-23

धारीवाल-6

नवतेज हम्युनिटी-2

फतेहगढ़ चूड़ियां-

अन्य जिलों-85

सेंट्रल जेल-83

मिलिट्री अस्पताल-28 7170 लोगों को लगी वैक्सीन

शुक्रवार को जिले में 7170 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि बटाला में 1153, कलानौर में 504, बहरामपुर में 630, भाम में 630, रणजीत बाग में 300, दोरांगला में 338, नौशहरा मज्झा सिंह में 300, भुल्लर में 636, ध्यानपुर में 347, काहनूवान में 343, गुरदासपुर में 1280 व फतेहगढ़ चूड़ियां में 709 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। किसान संगठन खुलवाएंगे दुकानें

किसान संगठनों द्वारा शनिवार को दुकानें खुलवाने का आह्वान किया गया है। किसान संगठनों ने शुक्रवार को शहर में लाउड स्पीकर के जरिए अनासउमेंट करवाई है कि सरकार द्वारा दुकानें बंद करवाने के विरोध में शनिवार को रोष प्रदर्शन किया जाएगा और सुबह नौ से शाम पांच बजे तक दुकानें खुलवाई जाएगी। उन्होंने समूह दुकानदारों से सहयोग की अपील की है। 37

कोरोना से आंगनबाड़ी हेल्पर की मौत

संवाद सहयोगी, कलानौर : कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर के अधीन आते गांव शाहपुर अमरगढ़ में आंगनबाड़ी हेल्पर एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। सेहत कर्मियों ने वर्कर के शव को अमृतसर से लाकर आज गांव में अंतिम संस्कार कर दिया।

गौरतलब है कि ब्लाक कलानौर के अधीन आते अलग अलग गांवों में पिछले दिनों में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इससे पहले गांव कोट मियां साहिब में भी एक महिला की मौत कोरोना के कारण हो गई थी।

chat bot
आपका साथी