कोरोना से सात मरीजों की मौत, 192 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:31 PM (IST)
कोरोना से सात मरीजों की मौत, 192 संक्रमित
कोरोना से सात मरीजों की मौत, 192 संक्रमित

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को कोरोना से सात और मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 192 नए मरीज पाजिटिव मिले हैं। हालांकि 155 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 556918 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 535946 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। अब तक 17291 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है जबकि 562 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह भी है कि अब तक 15032 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अब कोरोना के 1697 मरीज एक्टिव है। वहीं 3681 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है। यहां रखे गए पाजिटिव मरीज

गुरदासपुर-31

अरोड़ा अस्पताल-4

सिविल अस्पताल बटाला-10

संधू अस्पताल-4

अबरोल अस्पताल-20

सीएचसी धारीवाल-7

नवतेज ह्यूमैनिटी अस्पताल-2

माता कौला अस्पताल-1

सेंट्रल जेल -29

मिलिट्री अस्पताल-14

बाहरी जिलों में-92

नोट : शेष मरीज घरों में क्वारंटाइन हैं। आज से खुलेंगी सभी तरह की दुकानें

शनिवार व रविवार को शहर में जरूरी वस्तुओं की दुकानें छोड़कर शेष सभी दुकानें बंद चली आ रही हैं। सोमवार को लगभग 66 घंटों बाद सुबह नौ बजे से बाजार खुलने के साथ ही चहल पहल देखने को मिलेगी। हालांकि दुकानें सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगे। इस दौरान भी दुकानदारों को प्रशासन की कोरोना के खिलाफ बनाई गई गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत की गई है। वहीं आज सभी तरह की दुकानें खुलेंगे। डीसी मोहम्मद इशफाक ने कहा है कि अगर दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी