ऊर्जा का इस्तेमाल अपनी व समाज की बेहतरी के लिए करें : डॉ. राणा

किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक मानसिक व भावनात्मक बदलाव के प्रति जागरूक करने के लिए चौधरी जयमुनी गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनानगर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 03:29 PM (IST)
ऊर्जा का इस्तेमाल अपनी व समाज की बेहतरी के लिए करें : डॉ. राणा
ऊर्जा का इस्तेमाल अपनी व समाज की बेहतरी के लिए करें : डॉ. राणा

संवाद सहयोगी, दीनानगर : किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक बदलाव के प्रति जागरूक करने के लिए चौधरी जयमुनी गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनानगर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें कम्यूनिटी सेहत केंद्र सिघोवाल के मेडिकल अधिकारी व राष्ट्रीय प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि किशोराव्यस्था इस जीवन का एक अनमोल पड़ाव है। इस दौरान शरीर में भरपूर ऊर्जा होती है। इस ऊर्जा का इस्तेमाल अपनी व समाज की बेहतरी के लिए करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि किशोराव्यस्था के दौरान लड़कियों में ये बदलाव होते हैं और सही जानकारी होने पर ही इन बदलाव से संतुलन स्थापित किया जा सकता है। डॉ. राणा ने विद्यार्थियों को शरीर की बीमारियों से लड़ने की प्राकृतिक ताकत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे वे अपनी रोजाना की खाने-पीने की आदत व जीवनशैली में बदलाव लाकर अपने इमयूनिटी सिस्टम को और प्रभावशाली बना सकते हैं। स्कूल के प्रिंसिपल राजविदर कौर ने डॉ. राणा व उनकी टीम का आभार जताते हुए किशोराव्यवस्था पर दी जानकारी को बच्चों के लिए बहुत लाभदायक बताया। डॉ. राणा ने स्कूल का दौरा किया और स्कूल की बेहतरी के लिए स्कूल के प्रिसिपल व समूह स्टाफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर कमलप्रीत कौर, सेहत केंद्र से हेल्थ वर्कर बलविदर कौर, रमनजीत कौर व समूह स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी