सर्टीफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस का दूसरा बैच शुरू

सिविल अस्पताल में ब्रिज प्रोग्राम सर्टीफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फार नर्सेस के दूसरे बैच की सिविल अस्पताल बब्बरी में शुरूआत की गई है। यह प्रोग्राम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली अधीन करवाया जा रहा है। इस प्रोग्राम अधीन जिला गुरदासपुर में 30 स्टाफ नर्सों ने ज्वाइन करके अपनी ट्रे¨नग की। जिला गुरदासपुर में इस प्रोग्राम के इंचार्ज डॉ. प्रभजोत कौर कलसी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:48 PM (IST)
सर्टीफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस का दूसरा बैच शुरू
सर्टीफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस का दूसरा बैच शुरू

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : सिविल अस्पताल में ब्रिज प्रोग्राम सर्टीफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फार नर्सेस के दूसरे बैच की सिविल अस्पताल बब्बरी में शुरूआत की गई है। यह प्रोग्राम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली अधीन करवाया जा रहा है। इस प्रोग्राम अधीन जिला गुरदासपुर में 30 स्टाफ नर्सों ने ज्वाइन करके अपनी ट्रे¨नग की। जिला गुरदासपुर में इस प्रोग्राम के इंचार्ज डॉ. प्रभजोत कौर कलसी हैं।

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने बताया कि यह स्टाफ नर्सेस ट्रे¨नग करके पंजाब के हेल्थ व वेलनेश क्लीनिकों पर बतौर क यूनिटी हेल्थ अफसर तैनात किये जाएंगे।

डॉ.ॅ संतोश कुमारी ने शिक्षार्थियों को कोर्स की रुप रेखा व प्रेक्टिकल सेशनों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रे¨नग दौरान विभिन्न विषयों के माहिर ट्रे¨नग के लिए डॉ. राजेश लखनपाल, डॉ. मन¨जदर बब्बर, डॉ.मनजीत ¨सह, डॉ. ज्योति महाजन, डॉ. कमलदीप कौर, डॉ. प्रेरणा महाजन, डॉ. व¨रदर मोहन व एएनएम ट्रे¨नग स्कूल के ¨प्रसिपल परमजीत कौर बतौर अकेडमिक कौंसलर नियुक्त किए गए हैं। डॉ. चरणजीत ¨सह कालहों ने बताया कि जिला गुरदासपुर में हेल्थ व वेलनेश सेंटर के लिए कलानौर ब्लाक के 13 सब सेंटर चुने गए हैं।

chat bot
आपका साथी