पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिग के बाद बीएसएफ ने चलाया तलाशी अभियान

भारत-पाक की राष्ट्रीय सीमा पर वीरवार की रात को बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:38 PM (IST)
पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिग के बाद बीएसएफ ने चलाया तलाशी अभियान
पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिग के बाद बीएसएफ ने चलाया तलाशी अभियान

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : भारत-पाक की राष्ट्रीय सीमा पर वीरवार की रात को बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखा था। उनकी फायरिंग के बाद ड्रोन वापस मुड़ गया था। शुक्रवार सुबह बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने सीमा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि वीरवार की रात नौ बजे के करीब बीएसएफ की दस बटालियन की बीओपी सहारन के बीएसएफ जवानों ने सीमा पर उड़ते हुए देखे गए पाक ड्रोन पर फायरिग करके भारत की तरफ प्रवेश होने का प्रयास को नाकाम कर दिया था। बीएसएफ ने रात के समय ही संबंधित क्षेत्र में नाकाबंदी करने के बाद शुक्रवार से बीएसएफ व पंजाब पुलिस द्वारा सांझा तलाशी अभियान किया गया। सीमा क्षेत्र की तलाशी ली गई, मगर कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों व आम लोगों के अलावा समाजसेवी व धार्मिक संगठनों से मांग की कि देश की सीमाओं की रक्षा करने में बीएसएफ का सहयोग दें। सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अपने गलत इरादों को कामयाब ना कर सकें। गौर हो कि इससे पहले भी इस सीमा पर कई बार पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। हाल के कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ने के बाद से बीएफएफ काफी सतर्क है। इस मौके पर कमांडेंट कुलवंत कुमार, दस बटालियन भूपिदर सिंह, डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार, डिप्टी कमांडेंट केएस राणा, कंपनी कमांडर गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी