एससी/बीसी अध्यापक यूनियन ने पंजाब सरकार की अर्थी जलाई

एससी/बीसी अध्यापक यूनियन गुरदासपुर की ओर से मांगों को लेकर परमिदर सिंह चीफ आर्गेनाइदर की अध्यक्षता में फिश पार्क में धरना देने के बाद शहर में मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:30 PM (IST)
एससी/बीसी अध्यापक यूनियन ने पंजाब सरकार की अर्थी जलाई
एससी/बीसी अध्यापक यूनियन ने पंजाब सरकार की अर्थी जलाई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : एससी/बीसी अध्यापक यूनियन गुरदासपुर की ओर से मांगों को लेकर परमिदर सिंह चीफ आर्गेनाइदर की अध्यक्षता में फिश पार्क में धरना देने के बाद शहर में मार्च निकाला गया। इस दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जहाज चौक में अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि राज्य स्तर पर जत्थेबंदी की ओर से संघर्ष शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 85वीं संविधैनिक शोध लागू करने, प्रशोनल विभाग का 10/10/2014 का पत्र वापस करवाने व विद्यार्थियों के वजीफे की समय पर अदायगी करवाने के लिए और अन्य संविधैनिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए पंजाब के सभी जिलों में अर्थी फूंक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस मौके पर त्रिलोक चंद, गुरबीर सिंह, जगदीश राज, पवन कुमार, अमरजीत सिंह, राज कुमार, यशपाल, गुरप्रीत सिंह, वस्सन सिंह, गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी