तीन गोल्ड और एक सिल्वर जीत गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर किया कब्जा

टांडा में ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:51 PM (IST)
तीन गोल्ड और एक सिल्वर जीत गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर किया कब्जा
तीन गोल्ड और एक सिल्वर जीत गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर किया कब्जा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : टांडा में ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किया गया। इसमें गुरदासपुर के एथलीट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं। एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पठानकोट, टांडा, होशियारपुर व गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में गुरदासपुर ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर के साथ चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। इस चैंपियनशिप में 400 मीटर और 100 मीटर की दौड़ करवाई गई। इसमें गुरदासपुर के जगजीत सिंह ने 400 और 100 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह 100 मीटर की दौड़ में संदीप कौर ने सिल्वर मेडल और 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स के कोच मनोज कुमार, सतपाल सिंह व विजय कुमार ने खिलाड़ियों में उनके परिवार वालों को बधाई दी। इस मौके पर विजय कुमार ने कहा कि व्यक्ति को सफल होने के लिए सतर्क होना बहुत जरूरी है। सतर्क रहने वाला व्यक्ति अपने क्षेत्र और विषय पर सही पकड़ बनाकर रखता है। इसके साथ सतर्क रहने वाला व्यक्ति आने वाली समस्या व हिम्मत से सामना करता है।

संदीप कौर ने कहा कि यदि खिलाड़ी को कामयाब होना है तो उनको कोच पर निर्भर होना पड़ेगा। कोच आपको गेम की सही टेक्निक और फिजिकल फिटनेस जैसी बातों को लेकर गाइड करता है और आपको आगे बढ़ाता है।

chat bot
आपका साथी