प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम पर सौंपा मांगपत्र

बैंकों की किस्तें 31 मार्च 2021 तक विलंब करने की मांग को लेकर समाज सेवा दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीता रमन के नाम पर डीसी मोहम्मद इशफाक को मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:10 AM (IST)
प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम पर सौंपा मांगपत्र
प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम पर सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : बैंकों की किस्तें 31 मार्च 2021 तक विलंब करने की मांग को लेकर समाज सेवा दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीता रमन के नाम पर डीसी मोहम्मद इशफाक को मांगपत्र सौंपा। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान जोगिदरपाल लाडी ने की।

लाडी ने कहा कि बहुत से लोगों ने बैंक से लोन ले रखा हुआ है, मगर कोविड-19 महामारी के चलते ठप हो चुके कारोबार के कारण लोग मासिक किस्त बैंकों को वापस करने से असमर्थ हैं। छोटा या बड़ा कारोबार इस महामारी के कारण मंदी का सामना कर रहा है। उन्होंने मांग है कि लोगों की आर्थिक हालत को देखते हुए बैंक की किस्तें 31 मार्च 2021 तक विलंब की जाए। इस मौके पर जिला यूथ प्रधान हरीश कक्कड़, वकील प्रकाश चंद, धार्मिक सेल के जिला प्रधान बाबा संजीव मट्टू, सरप्रस्त एनके सोई, जोगिदर सिंह नागी, जिला मेडिकल सेल के जिला प्रधान डॉ. गोल्डी, हरजीत सिंह, शुभम कुमार, पलविदर सिंह बैंस आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी