बाबा श्री चंद जी के नाम पर बने गेट को तोड़े पर भड़का साडा पंजाब फेडरेशन

शहर के बहीरामपुर रोड पर पुलिस स्टेशन के पास बना बाबा श्री चंद जी के नाम पर बने गेट को तोड़े जाने पर साडा पंजाब फेडरेशन के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:28 PM (IST)
बाबा श्री चंद जी के नाम पर बने गेट को तोड़े पर भड़का साडा पंजाब फेडरेशन
बाबा श्री चंद जी के नाम पर बने गेट को तोड़े पर भड़का साडा पंजाब फेडरेशन

संवाद सहयोगी, दीनानगर : शहर के बहीरामपुर रोड पर पुलिस स्टेशन के पास बना बाबा श्री चंद जी के नाम पर बने गेट को तोड़े जाने पर साडा पंजाब फेडरेशन के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई। फेडरेशन ने अकाली नेता परमजीत सिंह लाडी व इंद्रपाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में शनिवार को थाना चौंक में धरना देकर स्थानीय कैबिनेट मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

वक्ताओं ने कहा कि लगभग 15 साल पहले मौजूदा कैबिनेट मंत्री अपने ससुर के नाम पर यहां पर गेट बनाना चाहती थी, मगर उस समय स्थानीय लोगों की विरोधता के चलते उनके ससुर के नाम पर बनने की बजाए समझौते के बाद बाबा श्री चंद जी महाराज के नाम पर बनाया गया था। उन्होंने कहा कि दूसरे शहरों से आने वाले संगतों को इस गेट को देखकर पता चल जाता था कि यह रास्ता गुरुद्वारा टाहली साहिब को जाता है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों बाबा श्री चंद जी का जन्मोत्सव मनाने को लेकर संगत व्यस्त थी, लेकिन कैबिनेट मंत्री ने इसका फायदा उठाते हुए जिला प्रशासन को साथ लेकर रातोंरात इस गेट को तोड़ दिया गया। उन्होने आरोप लगाया कि मंत्री गुरुद्वारों साहिब पर कब्जा करने चाहते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दीनानगर में पहले ही बहुत सी ऐतिहासिक यादगारें विलुप्त हो चुकी हैं, जबकि मौजूदा सरकार के मंत्री इसे संभालने के बजाए तोड़ने में लगे हुए हैं। उन्होने पंजाब सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द जहां पर फिर से बाबा श्री चंद जी के नाम पर गेट बनाया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरफ कोई उचित कदम न उठाया गया तो सोमवार को नेशनल हाइवे जाम करके धरना दिया जाएगा। इस मौके पर मनमीत सैनी, कपूर सिंह, मनप्रीत सिंह मन्ना, बादशाह मान, बलजिदर सिंह, बलजीत सिंहअमरिदर सिंह साबी, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी