जिले की एक मात्र हिदू सीट पर शिअद ने दिया सुच्चा सिंह छोटेपुर को टिकट

अकाली दल बादल की तरफ से पिछले काफी दिनों से प्रचार किया जा रहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम हिन्दू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:57 PM (IST)
जिले की एक मात्र हिदू सीट पर शिअद ने दिया सुच्चा सिंह छोटेपुर को टिकट
जिले की एक मात्र हिदू सीट पर शिअद ने दिया सुच्चा सिंह छोटेपुर को टिकट

परमवीर ऋषि, बटाला

अकाली दल बादल की तरफ से पिछले काफी दिनों से प्रचार किया जा रहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम हिन्दू होगा। इसके लिए पार्टी ने हिन्दू विग बना कर विधायक एनके शर्मा को राष्ट्रीय प्रधान भी बनाया हुआ है।

जिला गुरदासपुर की सात विधान सभा सीटों में से मात्र एक सीट बटाला ही हिन्दू बहुल है, जहां पर 60 प्रतिशत शहरी और 40 प्रतिशत ग्रामीण मतदाता हैं। इसीलिए हर पार्टी में बटाला विधान सभा चुनाव के दौरान हिदू चेहरे की मांग हमेशा से रही है। हर पार्टी यहां पर हिन्दू चेहरे को उतारना चाहती है। अभी तक किसी भी पार्टी को जीतने वाला प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा है, जबकि अकाली दल बादल ने छोटेपुर को घोषित कर अपनी बढ़त बना ली है। इससे पहले अकाली दल बटाला से हिन्दू चेहरे की तलाश में था और जिसे लेकर अकाली दल की तरफ से भी इस बार हिन्दू चेहरे की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन ऐन मौके पर अकाली दल ने सुच्चा सिंह छोटेपुर की घर वापसी करवाकर बटाला से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

हिन्दू चेहरे सुभाष ओहरी और इंद्र सेखड़ी को इस बार पार्टी टिकट मिलने की उम्मीद थी, जो धरी रह गई। पिछले काफी समय से यह दोनों अपनी-अपनी दावेदारी बटाला सीट पर करते आ रहे थे। छोटेपुर के आने से यह दोनों चाहे बाहर से खुश दिखाई दे रहे हों ,लेकिन मन में एक टीस और मलाल जरूर रहेगा। पंजाब की राजनीति में भी पड़ेगा असर

अकाली दल ने सुच्चा सिंह छोटेपुर को घर वापसी करवाकर पंजाब की राजनीति में तहलका मचा दिया है। इस का ज्यादा असर आम आदमी पार्टी को पड़ने वाला है। छोटेपुर की वापसी पर एक तरफ जहां सूबे की राजनीति में असर पड़ेगा, वहीं जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है। हालांकि सुच्चा सिंह छोटेपुर पर 2017 के विधान सभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से दो लाख रुपये कथित रूप से पार्टी फंड लेने के आरोप भी लगे थे, लेकिन वह आरोप साबित नहीं कर पाई। क्या असर होगा बटाला विधान सभा में

बटाला विधान सभा में अकाली दल से विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल को इस बार पार्टी ने बटाला से बदल कर फतेहगढ़ चूड़ियां से टिकट दी है। जिसके बाद बटाला में पार्टी को किसी चर्चित और बेदाग चेहरे की तलाश थी। पार्टी के पास बटाला विधान सभा से चार दावेदारों जिनमें सुभाष ओहरी, इंद्र सेखड़ी जो हिन्दू चेहरे थे और इस के अलावा जिला प्रधान रमनदीप संधू व सुखबीर सिंह वाहला भी शामिल थे ने टिकट की उम्मीदवारी के लिए आवेदन किया था।

सुच्चा सिंह छोटेपुर के बटाला विधान सभा सीट से अकाली दल से चुनाव लड़ने से बटाला में मुकाबला जरूर होगी। क्योंकि कांग्रेस की तरफ से हमेशा बटाला से हिन्दू चेहरा ही दिया है, वहीं इस बार भाजपा भी चुनाव में उतरने वाली है और उसकी प्राथमिकता भी हिदू चेहरा होने वाली है। हालांकि इस समय किसी भी अन्य पार्टी की तरफ से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। बटाला शहरी की बात करें तो ज्यादातर वोटर हिन्दू हैं और हिन्दू चेहरा ही पहली पसंद रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में सिख वोटर ज्याद हैं। 2017 विधान सभा चुनाव के दौरान अकाली दल के प्रत्याशी लखबीर सिंह लोधीनंगल को शहर से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि लोधीनंगल की साख बचाने के लिए ग्रामीण वोटर्स ने पार्टी का साथ दिया था और लखबीर सिंह लोधीनंगल जिले में पार्टी की साख बचा पाए थे। बटाला में कुल मतदाता

पुरुष वोटर-98621

महिला वोटर-86376

थर्ड जेंडर-3

युवा वोटर-776

एनआरआई-96

सर्विस वोटर -900

कुल-186772

chat bot
आपका साथी