6.32 करोड़ से बनेगी सड़क, 20 गांवों को होगा फायदा

अड्डा दालम नंगल से काला अफगाना तक 6.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:08 PM (IST)
6.32 करोड़ से बनेगी सड़क, 20 गांवों को होगा फायदा
6.32 करोड़ से बनेगी सड़क, 20 गांवों को होगा फायदा

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : अड्डा दालम नंगल से काला अफगाना तक 6.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने किया। मंत्री बाजवा ने कहा कि इस समय सड़क की चौड़ाई दस फीट है। इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी। दस किलोमीटर लंबी सड़क पर 6.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सड़क के नवनिर्माण होने से तकरीबन 20 गांवों को यातायात में सुविधा होगी। इस मौके पर सरपंच जोगा सिंह दालम, सरपंच बलजिदर सिंह, सरपंच गुरदीप सिंह, सरपंच दयाल सिंह, सरपंच प्रीतम सिंह, सम्मति सदस्य अजीत सिंह, मनजीत कौर, हरजिदर सिंह, तेजबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, लक्खा सिंह, रणजीत सिंह, जसपाल सिंह, तरसेम लाल, महिदर सिंह, कंस राज, नरिदर सिंह, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी