मल्लियांवाला में शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए 164 लाभपात्रियों को बांटे आरओ

ब्लाक कलानौर के सीमावर्ती गांव मल्लियांवाल में पंजाब सरकार और सेनिटेशन विभाग के सहयोग से 164 लाभपात्रियों को पानी साफ करने वाला आरओ वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 06:00 PM (IST)
मल्लियांवाला में शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए 164 लाभपात्रियों को बांटे आरओ
मल्लियांवाला में शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए 164 लाभपात्रियों को बांटे आरओ

संवाद सहयोगी, कलानौर : ब्लाक कलानौर के सीमावर्ती गांव मल्लियांवाल में पंजाब सरकार और सेनिटेशन विभाग के सहयोग से 164 लाभपात्रियों को पानी साफ करने वाला आरओ वितरित किया गया। यह सुरिदर सिंह गग्गोवाली पंजाब प्रधान इं़ियन किसान कांग्रेस ब्रिगेड की ओर से बांटा गया। इस अवसर पर सरपंच कैप्टन प्यारा सिंह मल्लियांवाल, सतनाम सिंह बैंस और सेनिटेशन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सुरिदर सिंह गग्गोवाली ने कहा कि पंजाब सरकार सीमावर्ती गांवों के लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों में पानी के दूषित होने के कारण, पंजाब सरकार के सेनिटेशन विभाग ने लाभपात्रियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त आरओ प्रदान किए हैं। इस मौके पर सरपंच कैप्टन प्यारा सिंह ने कहा कि गांव के सभी घरों में 164 लाभपात्रियों को गंदे पानी से निजात के लिए निश्शुल्क आरओ उपलब्ध कराए गए हैं। इस संबंध में सेनिटेशन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार और हरजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सेनिटेशन विभाग द्वारा गांवों के पानी की जांच की गई थी और उक्त गांवों के खराब पानी के कारण पंजाब सरकार द्वारा आरओ सिस्टम उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर बलकार सिंह, हरजिदर सिंह, बलजिदर सिंह, जगजीत सिंह, लखविदर सिंह, गुरमेज सिंह, भगवान सिंह, सुरिदर सिंह, गुरदीप सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी