गली पर जमा सीवरेज का पानी, लोग परेशान

गांधी नगर कैंप में स्थित बोहड़ वाली गली में सफाई नहीं होने से सीवरेज के गंदे पानी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:46 PM (IST)
गली पर जमा सीवरेज का पानी, लोग परेशान
गली पर जमा सीवरेज का पानी, लोग परेशान

संवाद सूत्र, बटाला : गांधी नगर कैंप में स्थित बोहड़ वाली गली में सफाई नहीं होने से सीवरेज के गंदे पानी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गली में इस पानी के जमा होने से बदबू से लोग परेशान हैं, वहीं मच्छर भी काफी बढ़ रहे हैं। इससे बीमारियां फैलने की आशंका है।

शुक्रवार को गली निवासी कुलवंत राज ने बताया कि काफी दिनों से सफाई कर्मचारी गली की सफाई करने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंधी वार्ड के पार्षद और नगर निगम को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नालियों के खड़े पानी से मच्छर पैदा होते हैं, जोकि किसी बड़ी बीमारी को संकेत दे रहा है। इससे बच्चों के बीमार होने का ज्यादा खतरा है, क्योंकि बच्चे शाम के वक्त गली में खेलते है। इस कारण बच्चों को कई तरह की बीमारियां लग सकती हैं। लोगों ने कहा कि इस कोरोना काल के चलते प्रशासन को चाहिए कि वह शहर के हर गली- मोहल्लों में सफाई करवाएं व सीवरेज साफ करवाएं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गली की सफाई व सीवरेज की समस्या को ठीक करवाए। इस मौके पर राज रानी, दर्शना, कांता, सत्या, जसपाल, अजय, शीलो आदि उपस्थित थे। --कोट्स

वे मौका दिखवा लेते हैं। फिलहाल अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

--सुखदीप सिंह तेजा, मेयर।

chat bot
आपका साथी