आरोग्य सेतु ऐप से विज्ञापनों को हटाया : कपूर, आनंद

अब आरोग्य सेतु ऐप पर ऑनलाइन दवाइयां वितरित करने वाली कपनियों के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:51 PM (IST)
आरोग्य सेतु ऐप से विज्ञापनों को हटाया : कपूर, आनंद
आरोग्य सेतु ऐप से विज्ञापनों को हटाया : कपूर, आनंद

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : अब आरोग्य सेतु ऐप पर ऑनलाइन दवाइयां वितरित करने वाली कपनियों के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे। भारत सरकार के सेहत विभाग ने इस ऐप द्वारा कोई भी ऑनलाइन कपनी के विज्ञापन दिखाने पर पाबंधी लगाने के आदेश जारी किए है। उक्त जानकारी जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतीश कपूर व शहरी अध्यक्ष प्रभजिन्द्र आनंद ने दी।

उन्होंने कहा कि इस ऐप पर विज्ञापन चलने कारण देश भर के लाखों कैमिस्टों के कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा था और देश भर में इस ऐप को बंद करवाने के लिए आल इंडिया कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट तथा पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा ट्वीट करके रोष व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि कैमिस्टों को कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क, सैनेटाइजर सहित अन्य दवाइयों को कंट्रोल रेट पर बेचना चाहिए ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी