ग्रांट के चेक समाज सेवी संगठनों को बांटे

एसएसएस बोर्ड के पंजाब चेयरमैन रमन बहल ने समाज सेवी संगठनों को पांच लाख रुपये की ग्रांट के चेक बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:15 PM (IST)
ग्रांट के चेक समाज सेवी संगठनों को बांटे
ग्रांट के चेक समाज सेवी संगठनों को बांटे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : एसएसएस बोर्ड के पंजाब चेयरमैन रमन बहल ने समाज सेवी संगठनों को पांच लाख रुपये की ग्रांट के चेक बांटे। गुरदासपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बहल ने यह चेक बांटे। इस दौरान रमन बहल ने कहा कि खुशहाल बहल के 93वें जन्मदिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने ग्रांट देने का ऐलान किया था। इस ग्रांट के चेक को उन्होंने समाज सेवियों को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि मिली ग्रांट में से भारत विकास परिषद चेरीटेबल वेलफेयर सोसायटी गुरदासपुर को एक लाख रुपये, रेडक्रास ड्रग एडीक्शन ट्रीटमेंट रिहेलबीटेशन सेंटर गुरदासपुर को एक लाख रुपये, ऑल इंडिया वूमेन कान्फ्रेंस मोहल्ल रोड़ी गुरदासपुर को एक लाख रुपये, सनातन धर्म पंजाब महांवीर दल गुरदासपुर को आंखों के कैंप के लिए 50 हजार रुपये, हेडिग हैंड सोसायटी गांव बरनाला को 50 हजार रुपये, श्री पंजाब यूथ क्लब हेमराजपुर को 50 हजार रुपये और शिरोमणि भगत कबीर दास हरीजन धर्मशाला तिब्बड़ को 50 हजार रुपये के चेक सौंपे गए। इस मौके पर संत कबीर संस्था के प्रधान कृष्ण लाल, कमेटी के सदस्य गुरदयाल चंद, आल इंडिया वूमेन कान्फ्रेंस गुरदासपुर की पेट्रन बरिदर कौर, प्रो. महिदर कुमार प्रधान व रिखी पाल सैनी सचिव भारत परिषद परिषद, हेडिग हेंड सोसायटी गुरदासपुर के प्रधान धीरज शर्मा, सचिव अरमिदर सिंह, रेडक्रास नशा छुडाओ केंद्र गुरदासपुर के प्रधान रमेश महाजन, सनातन धर्म महावील दल गुरदासपुर के उप प्रधान शिव नंदा, सचिव बलकार चंद, ललित मोहन गंडोत्रा, विजय कुमार, गुरमेज सिंह व रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी