गीत गायन और शबद गायन प्रतियोगिता में राधिका प्रथम

स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे ऑनलाइन शैक्षणिक मुकाबलों के अंतर्गत करवाई गई गीत गायन प्रतियोगिता में सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल सम्मूचक्क की चौथी कक्षा की छात्रा राधिका ने ब्लॉक दीनानगर 1 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 02:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:27 PM (IST)
गीत गायन और शबद गायन प्रतियोगिता में राधिका प्रथम
गीत गायन और शबद गायन प्रतियोगिता में राधिका प्रथम

संवाद सहयोगी, दीनानगर : स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे ऑनलाइन शैक्षणिक मुकाबलों के अंतर्गत करवाई गई गीत गायन प्रतियोगिता में सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल सम्मूचक्क की चौथी कक्षा की छात्रा राधिका ने ब्लॉक दीनानगर 1 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल इंचार्ज राजेश महाजन जी ने बताया कि इससे पहले करवाई गई शबद गायन प्रतियोगिता में भी राधिका ने ब्लॉकदीनानगर 1 में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि इसमें दीनानगर 1 ब्लॉक के 62 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने इसका क्षेय राधिका, उसके माता- पिता तथा अपने स्कूल के सुयोग्य अध्यापकों को दिया। समूह स्कूल स्टाफ रजनी महाजन, रमनदीप, रजनी बाला तथा गुरविंदर कौर की तरफ से राधिका तथा उसके माता-पिता जी को शुभकामनाएं दी गई।

chat bot
आपका साथी