किसानों के समर्थन में निकाला रोष मार्च

किसानी संघर्ष का एक साल पूरा होने पर पंजाबी लोक लिखारी मंच बटाला और केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा द्वारा रोष मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:53 PM (IST)
किसानों के समर्थन में निकाला रोष मार्च
किसानों के समर्थन में निकाला रोष मार्च

संवाद सहयोगी, बटाला : किसानी संघर्ष का एक साल पूरा होने पर पंजाबी लोक लिखारी मंच बटाला और केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा द्वारा रोष मार्च निकाला गया। इसकी अगुवाई डा. अनूप सिंह, डा. दलबीर चौधरी, प्रिसिपल रघबीर सिंह, सुखदेव सिंह, वर्गिस सलामत ने की।

इस दौरान किसान संघर्ष की वर्तमान स्थिति, मुख्य मांगें और चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई। इस मौके लेखकों ने किसानों के हक में कविताएं और गीत पेश किए। रोष मार्च बटाला क्लब के बाहर से शुरू होकर गांधी चौक तक पहुंचा। इस दौरान मांग की गई कि खेती फसलों के रेटों की कानूनी गारंटी दी जाए, किसानों पर दर्ज केस वापस किए जाएं, केंद्रीय मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाए, सरकारी खरीद जारी रखी जाए, तीनों खेती कानून विधीवत वापस लिए जाएं, बिजली रैगुलेटरी संशोधन बिल वापस लिया जाए। इस मौके सुरिदर निमाणा, सतिदर कौर काहलों, महिदर कौर, तलविदर कौर, कामरेड रघबीर सिंह, जसवंत हंस, कुलबीर, नरिदर सिंह, बलविदर सिंह, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, करनैल सिंह, दलबीर, प्रेम सिंह, कंस राज, बलराज सिंह, पवन कुमार, तरलोक सिंह, प्रवीन सिंह, बलदेव सिंह, मुख्तार मसीह, जोगिदर सिंह, कामरेड सुलखन मसीह, गुरमेज सिंह, कैप्टन सिंह, जसपाल सिंह, जोगिदर सिंह, सोम दत्त, कस्तूरी लाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी