पंजाब सरकार ने 3278 करोड़ से 28.815 किलोमीटर लिक सड़कों की मरम्मत करवाई : रंधावा

पंजाब सरकार ने 3278 करोड़ रुपये की लागत से 28.815 किलोमीटर लिक सड़कों की मरम्मत करवाई है जबकि 834 करोड़ रुपये से 6162 किलोमीटर लिक सड़कें मरम्मत के अधीन हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:00 AM (IST)
पंजाब सरकार ने 3278 करोड़ से 28.815 किलोमीटर लिक सड़कों की मरम्मत करवाई : रंधावा
पंजाब सरकार ने 3278 करोड़ से 28.815 किलोमीटर लिक सड़कों की मरम्मत करवाई : रंधावा

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : पंजाब सरकार ने 3278 करोड़ रुपये की लागत से 28.815 किलोमीटर लिक सड़कों की मरम्मत करवाई है जबकि 834 करोड़ रुपये से 6162 किलोमीटर लिक सड़कें मरम्मत के अधीन हैं। यह जानकारी मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने दी।

मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने अपने नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं। 200 करोड़ रुपये की लागत से गांवों की लिक सड़कों पर पुलों व पुलियों की अपग्रेड किया है। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वपक्षीय विकास तेजगति से करवाए जा रहे हैं। जिले में भी लोगों की सुविधा के लिए सड़कों के निर्माण व मुरम्मत के विकास कार्य करवाए गए हैं। इसके चलते पीडब्ल्यूडी विभाग ने फतेहगढ़ चूड़ियां से डेरा बाबा नानक सड़क के विकास काम 27,94,08,719 रुपये की लागत से करवाए जा रहे है। इसी तरह मंडी बोर्ड विभाग द्वारा गांव शंकरपुर में लिक सड़क को चौड़ा व पुलों के विकास कार्य 2072000 रुपये की लागत से, पुराना गांव मसानिया में 1892000 रुपये, भर्थवाल में 333600 रुपये, कोटला बामा में 1909000 रुपये और पट्टी मिर्जावाली में 2863000 रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए गए। इसके अलावा धर्मकोट में लिक सड़क को चौड़ा करने औरअन्य विकास कार्य 1648000 रुपये की लागत से काम करवाया जाएगा। हसनपुर खुर्द में 8193000 रुपये की लागत से लिक सड़क के विकास काम करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी