छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई

पंजाब सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति ई-पंजाब पोर्टल पर लागू की जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:14 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:14 PM (IST)
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई

संवाद सहयोगी, बटाला : पंजाब सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति ई-पंजाब पोर्टल पर लागू की जा सकती है।

गुरदासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह ने कहा कि इन छात्रवृत्ति योजनाओं में 9वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, 1 से 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले ओबीसी छात्र शामिल हैं। 9वीं से 12वीं तक के छात्रों और एससी के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना छात्रों के लिए मैट्रिकुलेशन योजना का उन्नयन शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए 16 सितंबर से पोर्टल खोला जा चुका है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2020 है। जिलों के लिए स्कूलों और ऑनलाइन आंकड़ों के अनुमोदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2020 है। जिलों की स्वीकृति और राज्य को ऑनलाइन डेटा अग्रेषित करने की तिथि 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित की गई है।

chat bot
आपका साथी