पंजाब व यूटी मुलाजिमों ने विधायक पाहड़ा को सौंपा ज्ञापन

पंजाब व यूटी मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के राज्य स्तरीय आह्वान पर शुरू किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिले में मुलाजिम की मांगों की पूर्ति की मांग को लेकर विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:36 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:36 PM (IST)
पंजाब व यूटी मुलाजिमों ने विधायक पाहड़ा को सौंपा ज्ञापन
पंजाब व यूटी मुलाजिमों ने विधायक पाहड़ा को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंजाब व यूटी मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के राज्य स्तरीय आह्वान पर शुरू किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिले में मुलाजिम की मांगों की पूर्ति की मांग को लेकर विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा गया। हरजिदर सिंह ने बताया कि मानभत्ता वर्करों जैसे मिड-डे मील, आशा वर्करों, पार्ट टाइम वर्करों आदि पर कम से कम उज्जरता लागू करते हुए 18 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाना चाहिए। वन विभाग, सेहत विभाग, जल सप्लाई विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य सभी विभागों के कच्चे मुलाजिमों को अपने विभाग में पक्का किया जाए। केंद्र व राज्य सरकारकी विभिन्न सोसायटियों व प्रोजेक्टों में काम करते आउटसोर्स वर्करों को विभाग में पक्का किया जाए। इस मौके पर अमरजीत कौर, गुरदयाल चंद, हरदीप राज, गुरविदर कौर, कमलेश कुमारी, परमजीत कौर, सुदेश कुमारी, बलविदर कौर, बबिता, अमरजीत सिंह, मनोहर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी