100 परिवारों को बांटे वाटर कूलर

लोक सेवा समिति दीनानगर और श्री ब्राह्मण सभा यूथ विग के पंजाब प्रधान डा. शर्मा की अध्यक्षता में बहरामपुर रोड पर स्थित समिति कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:13 PM (IST)
100 परिवारों को बांटे वाटर कूलर
100 परिवारों को बांटे वाटर कूलर

जागरण टीम, दीनानगर : लोक सेवा समिति दीनानगर और श्री ब्राह्मण सभा यूथ विग के पंजाब प्रधान डा. शर्मा की अध्यक्षता में बहरामपुर रोड पर स्थित समिति कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा शामिल हुए। इसके बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए चार शिफ्टों में 100 जरूरतमंद परिवारों को ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर वितरित किए। नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा ने कहा कि डाक्टर सोनू शर्मा की ओर से किए जा रहे लोक भलाई कार्य प्रशंसनीय हैं।

डाक्टर सोनू शर्मा ने कहा कि समिति पिछले 15 वर्षो से लोक सेवा का कार्य करती आ रही है। समिति की ओर से जरूरतमंदों को पेंशन, राशन, बच्चों को पाठ्य सामग्री, लड़कियों को सिलाई मशीन आदि लाभ दिए जाते हैं। पिछले वर्ष लाकडाउन के दौरान भी जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाया गया था। इस मौके पर हिदू सुरक्षा समिति के पंजाब उपप्रधान डा. हरिदेव अग्निहोत्री, जिला वेटरनरी डाक्टर पवन अग्निहोत्री, श्री ब्राह्मण सभा यूथ विग के पंजाब उप प्रधान नरेश शर्मा, मास्टर मुकेश शर्मा, राजपाल, वेद प्रकाश, शिवकुमार, मनदीप पटवारी, हरदीप सिंह, आसाराम संगम, तरुण वर्मा, बाबी सूरी, गुरप्रीत सिंह, तरसेम लाल, अर्जुन कुमार, जगीर सिंह, मनोज भागिया, गिरधारी लाल, धीर सिंह, सुधांशु पुष्प, संदीप कुमार, संजीव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी