डाक विभाग के कर्मचारियों ने दिया धरना

आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन ने बुधवार को गुरदासपुर हेड पोस्ट आफिस में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:33 PM (IST)
डाक विभाग के कर्मचारियों ने दिया धरना
डाक विभाग के कर्मचारियों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन ने बुधवार को गुरदासपुर हेड पोस्ट आफिस में धरना दिया। उसमें पंजाब के प्रधान जगतार सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।

जगतार सिंह ने कहा कि डाक प्रशासन रोजाना ही नए टारगेट के नाम पर फरमान जारी कर रहा है। इसमें नए खाते, आरओ, टीडी, एसबी, सुकन्या समृद्धि, आरपीएलआई, पीलीआइ, एपीवाए आदि टारगेट के नाम दिए जा रहे हैं और साथियों को तंग परेशान किया जा रहा है। कई बार उच्चाधिकारियों से बैठ कर बैठकें भी की जा चुकी थी, मगर इनके कान पर जूं तक नहीं सिरक रही। इस कारण धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यदि इसे अभी भी बंद न किया तो 15 नवंबर को चीफ पोस्ट मास्टर चंडीगढ़ कार्यालय समक्ष धरना लगाया जाएगा। गुरदापुर के डिवीजन प्रधान केवल कृष्ण ने बताया कि पहले ही लोग कोरोना काल की ना-मुराद बीमारी से जूझ कर बाहर निकले हैं। जबकि अब लोगों का महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। अब टारगेट देकर परेशान किया जा रहा है। पठानकोट से अवतार सिंह ने बताया कि कई साथियों को डरा धमकाकर ड्यूटी से निकालने की बात की जा रही है, जो किसी कीमत पर भी नहीं होने देंगे। यदि प्रशासन ने इन टारगेट को बंद न किया तो यूनियन आने वाले दिनों में बड़ा संघर्ष भी कर सकती है। इस मौके पर महिदर सिंह, राज कुमार, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, सुखदेव सिंह, भूपिदर सिंह, हरजिदर सिंह, राकेश कुमार, बलविदर कुमार, सुरजीत सिंह, रजिदर सिंह, सौरव, अमनदीप कौर, आकाशदीप, अमनप्रीत कौर, कैलाश कुमार, सीमा, गुरमीत कौर, गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी