किराए की जगह पर चल रहे पुलिस थाने व चौकियां

पंजाब सरकार द्वारा पुलिस को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जहां पुलिस थानों का नवीनीकरण किया जा रहा है। मगर सीमावर्ती जिले गुरदासपुर व पुलिस जिला बटाला के अधिकांश थाने और चौकियां किराए की जगहों पर चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:27 PM (IST)
किराए की जगह पर चल रहे पुलिस थाने व चौकियां
किराए की जगह पर चल रहे पुलिस थाने व चौकियां

महिदर सिंह अर्लीभन्न, कलानौर : पंजाब सरकार द्वारा पुलिस को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जहां पुलिस थानों का नवीनीकरण किया जा रहा है। मगर सीमावर्ती जिले गुरदासपुर व पुलिस जिला बटाला के अधिकांश थाने और चौकियां किराए की जगहों पर चल रही है।

गौरतलब है कि आतंकवाद के काले दौर में सरकार द्वारा पुलिस थाने व चौंकियां अस्तित्व में लाई गई थी। आतंकवाद के खात्मे के बाद अधिकांश चौकियां गांवों में हटा ली गई थी, मगर कई पुलिस चौकियां अभी भी बरकरार है। जिला गुरदासपुर के अधीन आता पुलिस थाना घुम्मणकलां वेटरनरी अस्पताल में चल रहा है। जबकि थाना तिब्बड़, बहरामपुर, पुराना शाला प्राइवेट जगह पर चल रहे है। इसके अलावा पुलिस चौकी वडाला बांगर, दोस्तपुर, बख्शीवाल, जौड़ा छत्तरां, बरियार, ब्यानपुर, तुगलवाला व फुल्लड़े किराए की जगह पर चल रही हैं। पुलिस जिला बटाला के अधीन आते पुलिस थाना सेखवां, घुमाण, कोटली सूरत मल्ली के अलावा पुलिस चौकी धर्मकोट, मालेवाल, काला अफगाना, शेखुपूर, उधनवाल, हरचोवाल, नौशहरा मज्झा सिंह, सिबल चौकी, अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी को भी अभी तक पक्की जगह नसीब नहीं हो सकी है। क्या कहना है अधिकारियों का

जब बार्डर रेंज के आईजी सुरिदरपाल सिंह परमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस संबंधी पुलिस जिलों के एसएसपी से बातचीत की जाए। वहीं एसएसपी बटाला अश्वनी कपूर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही चार्ज संभाला है। वह पूरी जांच करने के बाद पुलिस थानों व चौकियों संबंधी बातचीत करेंगे। एसएसपी गुरदासपुर नानक सिंह से बातचीत करनी चाही तो उनके साथ संपर्क नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी