पुलिस ने आईलेट्स सेंटर करवाए बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए रात का क‌र्फ्यू नौ की बजाए आठ बजे से सुबह 5 बजे तक करने के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:06 PM (IST)
पुलिस ने आईलेट्स सेंटर करवाए बंद
पुलिस ने आईलेट्स सेंटर करवाए बंद

संवाद सूत्र, बटाला : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए रात का क‌र्फ्यू नौ की बजाए आठ बजे से सुबह 5 बजे तक करने के आदेश दिए हैं। वहीं 30 अप्रैल तक जिम, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, सिनेमा हाल और कोचिग सेंटर भी बंद करने के आदेश भी जारी किए। इसके बावजूद मंगलवार सुबह शहर की जालंधर रोड पर स्थित विभिन्न आईलेट्स सेंटर खुलने का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इन कोचिग सेंटरों को बंद करवा दिया। इसके बाद इन कोचिग सेंटरों के प्रबंधकों का एक शिष्टमंडल डीएसपी सिटी परविदर कौर को उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हें सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने का भरोसा दिलाते हुए सरकार से मांग की गई की कोचिग सेंटर बंद रखने का समय 30 अप्रैल के बाद ना बढ़ाया जाए, क्योंकि इस दौरान बहुत से विद्यार्थियों की टेस्ट डेट बुक हो चुकी है। इस अवसर पर अनूप लूथरा, दानिश हांडा, सतनाम सिंह, अमनप्रीत, मनजोत, आकाश तथा साहिल सहित कोचिग सेंटर के प्रबंधक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी