पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:33 PM (IST)
पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

संवाद सहयोगी, बटाला : पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह की सरगना महिला है, जो बैंक कालोनी में किराये पर रहती है। आरोपितों से चोरी के छह गैस सिलेंडर, चार एक्टिवा, तीन बैटरियां, एक वाशिंग मशीन, पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।

थाना सिटी में बुधवार को देर सायं डीएसपी सिटी परविदर कौर ने पुलिस टीम के साथ एक प्रेसवार्ता कर इस संबंधी जानकारी दी। डीएसपी परविदर कौर ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले एक गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित लवप्रीत सिंह वासी गली नंबर 1 गोबिद नगर काहनूवान रोड, रोहित उर्फ साबी वासी भठा इंद्रजीत कालोनी काहनूवान रोड, साहिल लूथरा वासी न्यू नेहरू कालोनी, मजीठा रोड अमृतसर व सविदर कौर उर्फ बबली वासी बैंक कालोनी बटाला ने एक गिरोह बनाया हुआ है। इनमें से तीन आरोपित रात को लोगों के घरों में दाखिल होकर गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरियां, वाशिग मशीन आदि चोरी करते हैं। दिन के समय ये लोगों से स्कूटी, मेबाइल व पर्स आदि लूटते हैं। ये चोरी का सामान भोले-भाले लोगों को बेचते हैं। इन्हें पकड़ा जा सकता है।

पुलिस ने बुधवार सुबह नाकेबंदी के दौरान इन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इन आरोपितों के पास से चार एक्टिवा, छह गैस सिलेंडर, तीन बैटरियां, एक वाशिग मशीन, पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। महिला समेत कुल चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है। अभी पूछताछ जारी है। आशंका है कि आगे और भी जानकारी मिल सकत है। इस मौके पर थाना सिटी के एसएचओ सुखइंदर सिंह, एसआइ हरजीत सिंह, एसआइ नवनीत कौर, एएसआइ हरदेव सिंह समेत पुलिस पार्टी उपस्थित थी। सविदर कौर अपने पास रखती थी चोरी का सामान

डीएसपी परविदर कौर ने बताया कि तीनों आरोपितों से चोरी करवाकर चोरी का सारा सामान सविंदर कौर अपने घर में रखती थी। यहीं से सामान आगे बेचा जाता था। बाकी अभी जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी