बाइक व मोबाइल चोरी करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोरी करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 07:27 PM (IST)
बाइक व मोबाइल चोरी करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
बाइक व मोबाइल चोरी करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बटाला : पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोरी करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मुखविदर सिंह भुल्लर ने बताया कि लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

इसी के तहत डीएसपी सिटी परविदर कौर और एसएचओ थाना सिटी सुखईन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसआइ बलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित सुखा सिंह महताब सिंह चौक में नाकाबंदी दौरान वीरपाल सिंह निवासी माड़ी बुच्चियां को चोरीशुदा बाईक सप्लैंडर बिना नंबरी रंग काला सहित काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ दौरान बताया कि उसने रोबिन मसीह निवासी माड़ी बुच्चियां, गुरप्रीत सिंह और गोबिन्द सिंह निवासी गांव मूड़ के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है? वह अलग-अलग शहरों और गांवों से बाईकों व मोबाइलें आदि छीनकर बटाला शहर में अज्ञात व्यक्तियों को बेचते हैं। एसएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने वीरपाल सिंह के साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वीरपाल सिंह से तीन बाइक सप्लेंडर, रोबिन मसीह से दो सप्लेंडर बाइक, 1 प्लेटिना बाइक और दो मोबाइल फोन, गुरप्रीत सिंह से एक प्लेटिना बाइक और दो मोबाइल फोन और गोबिन्द सिंह से एक बाइक सीडी 100 बरामद किया है। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि पुलिस की तरफ से उक्त व्यक्तियों को माननीय अदालत में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी