नववर्ष पर आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए गुरदासपुर पुलिस व सेना ने कसी कमर

नववर्ष 2021 को लेकर बीएसएफ व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सोमवार को एक बैठक एसएसपी कार्यालय में की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 10:09 PM (IST)
नववर्ष पर आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए गुरदासपुर पुलिस व सेना ने कसी कमर
नववर्ष पर आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए गुरदासपुर पुलिस व सेना ने कसी कमर

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

नववर्ष 2021 को लेकर बीएसएफ व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सोमवार को एक बैठक एसएसपी कार्यालय में की। वहा पर सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बटाला के एसएसपी रछपाल सिंह व बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।

पुलिस विभाग के सूत्रों मुताबिक सीमा पर होने वाली हरकत को नजर रखने के लिए अधिकारी आपस में इंफार्मेशन शेयर करने के लिए बैठक रखी थी। बता दें कि गत कुछ दिनों से भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र जिला गुरदासपुर में पाकिस्तान लगातार ड्रोन के माध्यम से हथियार वह नशीला पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा है। इसे हमारे जाबाज पुलिस कर्मचारियों का सेना के अधिकारियों ने विफल कर दिया है। नववर्ष के दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए अधिकारी सतर्क है। धुंध को लेकर हुई चर्चा

सर्दी के इस भीषण मौसम में गहरी धुंध का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान में बैठे तस्कर इन दिनों घुसपैठ की कोशिश करते हैं। इसको लेकर बीएसएफ व पुलिस के अधिकारियों ने खास चर्चा की। हालाकि की बैठक में और भी कई अहम मुद्दों पर विचार किया गया, लेकिन गुप्त बैठक होने के कारण इस संबंधी कोई भी जानकारी मीडिया के साथ शेयर नहीं की गई। जिले में बढ़ाई चौकसी

जिले में पुलिस की ओर से रात्रि के समय में हर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शहर के मुख्य एंट्री प्वाइंट पर गाड़ियों को रोककर जाचा जा रहा है। जबकि भारत पाक बॉर्डर सीमा के आसपास के इलाकों में सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी