किसानों ने बारिश में भी करतारपुर कारिडोर पर लगाया धरना, प्रशासन व सरकार को कोसा

करतापुर कारिडोर डेरा बाबा नानक पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरने पर बैठे किसानों ने बुधवार को तीसरे दिन भी बारिश के दौरान धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:52 PM (IST)
किसानों ने बारिश में भी करतारपुर कारिडोर पर लगाया धरना, प्रशासन व सरकार को कोसा
किसानों ने बारिश में भी करतारपुर कारिडोर पर लगाया धरना, प्रशासन व सरकार को कोसा

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : करतापुर कारिडोर डेरा बाबा नानक पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरने पर बैठे किसानों ने बुधवार को तीसरे दिन भी बारिश के दौरान धरना लगाया। सर्वप्रथम संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में तहसील कंप्लेक्स डेरा बाबा नानक में सैकड़ों किसानों ने पहुंच कर एसडीएम, जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पिछले तीन दिनों से धरना दे रहे किसान गुरनाम सिंह, अंग्रेज सिंह, मलकीयत सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, मुलखा सिंह, हरजिदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह आदि ने बताया कि उक्त गांवों के सैकड़ों किसानों की 108 एकड़ जमीन नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया व लैंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने किसानों की एक्वायर की थी। जमीन लेते समय सरकार ने किसानों की मांगें प्रवान करने का आश्वासन देकर 3.5 किलोमीटर करतारपुर कारिडोर का निर्माण करवाया था। मगर बड़े दुखी की बात है कि प्रशासन इस समय किसानों की मांगें पूरी करने के बजाय उन पर गुमराह करने के आरोप लगाकर किसानों से भद्दा मजाक कर रहा। उन्होंने कहा कि जब करतारपुर कारिडोर के अधीन आती जमीन के प्रभावित किसानों को बनता अधिकार नहीं मिलता, तब तक धरना जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी