आसमानी बिजली गरजने से हुआ नुकसान

वीरवार की रात को तेज आंधी चलने के साथ-साथ आसमान बिजली गरजने से गांव गुन्नोपुर में एक घरों के बिजली के अलावा अन्य सामान को नुकसान पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:07 PM (IST)
आसमानी बिजली गरजने से हुआ नुकसान
आसमानी बिजली गरजने से हुआ नुकसान

संवाद सहयोगी, काहनूवान : वीरवार की रात को तेज आंधी चलने के साथ-साथ आसमान बिजली गरजने से गांव गुन्नोपुर में एक घरों के बिजली के अलावा अन्य सामान को नुकसान पहुंचा। आसमानी बिजली गरजने से लोग अपने घरों में ही दुबके व सहमे रहे। इस दौरान गांव के गणमान्य लवदीप सिंह और ठेकेदार भूपिदर सिंह ने बताया कि गत शाम को एकदम से आसमान में बिजली गरजने लगी। इससे गांव के एक व्यक्ति बलदेव सिंह के पक्के घर के अलावा अन्य कई घरों में रखा हुआ बिजली का सामान व अन्य वस्तुओं को नुकसान पहुंचा।

पीड़ित परिवार ने बताया कि एकदम से धमाका होने से वे पूरी तरह से सहम गए थे। उनके घर में बिजली की वायरिग को आग लग गई थी और घर में चिगारी निकल रही थी। इसके अलावा मकान के ऊपर बनाई मौंटी को भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए।

chat bot
आपका साथी