कोरोना और डेंगू से बचाव के लिए करें हिदायतों का पालन : सीएस

कोरोना वायरस और डेंगू से बचाव के लिए लोग सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें और मास्क जरूर पहनें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:25 PM (IST)
कोरोना और डेंगू से बचाव के लिए करें हिदायतों का पालन : सीएस
कोरोना और डेंगू से बचाव के लिए करें हिदायतों का पालन : सीएस

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कोरोना वायरस और डेंगू से बचाव के लिए लोग सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें और मास्क जरूर पहनें। यह अपील करते हुए सिविल सर्जन डा. वरिदरपाल जगत ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनें। खास करके घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि त्योहार शुरू हो चुके हैं, इसलिए हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए आसपास की सफाई करके रखी जाए और पानी वाली टंकियों को साफ रखा जाए। उन्होंने कहा सेहत विभाग की ओर से हर शुक्रवार ड्राई डे के तौर पर मनाया जाता है और लोगों को डेंगू से बचाव के जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की टीमों की ओर से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए विशेष कैंप लगाकर कोरोना टेस्टिग की जा रही है। इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है। यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो वह अपने ही घर में क्वारंटाइन हो सकता है।

chat bot
आपका साथी