पंजाब के लोग कांग्रेस को सत्ता सौंप पछता रहे : गिल

बहुजन समाज पार्टी की बैठक डेरा बाबा नानक के गांव गज्जूगाजी में हलका प्रधान परमजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:23 PM (IST)
पंजाब के लोग कांग्रेस को सत्ता सौंप पछता रहे : गिल
पंजाब के लोग कांग्रेस को सत्ता सौंप पछता रहे : गिल

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : बहुजन समाज पार्टी की बैठक डेरा बाबा नानक के गांव गज्जूगाजी में हलका प्रधान परमजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई। मुख्य मेहमान के तौर पर जिला पार्लियामेंट जोन इंचार्ज पलविदर सिंह बिक्का, जिला प्रधान जेपी भगत, जिला महासचिव देवराज हंस, श्री हरगोबिदपुर साहिब हलका इंचार्ज एडवोकेट सरबजीत सिंह मान, सीनियर नेता एडवोकेट थरूराम, सीनियर नेता सतिदर कुमार अजय , हलका इंचार्ज सतरजीत मसीह, हलका महासचिव हरजीत सिंह गिल, हल्का उपाध्यक्ष सलविदर सिंह भोजराज विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य बसपा की राष्ट्रीय प्रधान बहन कुमारी मायावती, राज्य प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा शिरोमणि जरनैल रंगरेटे गुरु के बेटे अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी के सम्मान में रखी राज्य स्तरीय रैलियों संबंधी पूरे पंजाब को जागरूक करना था।

बसपा नेताओं ने कहा कि 18 सितंबर को विधानसभा हलका श्री हरगोविदपुर साहिब में विशाल इकट्ठ किया जा रहा है। बसपा की राज्य स्तरीय लीडरशिप विशेष तौर पर शामिल हो रही है। पंजाब की कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस को वोट देकर सत्ता सौंपकर बेहद पछता रहे हैं। अब वह जल्द इस झूठी सरकार से पंजाब को मुक्त कराना चाहते हैं। 2022 में पंजाब में अकाली-बसपा की संयुक्त सरकार बननी लगभग तय है। इस मौके पर चौकीदार अजीत सिंह, तरसेम मसीह, प्रेम मसीह, रविदर सिंह, महिदर सिंह, सदस्य संतोख सिंह, प्रताप सिंह, शाम सिंह घुम्मन कलां आदि मेंबर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी