मध्धोआना में फ्री मेडिकल कैंप में लोगों ने कराई जांच

लायंस क्लब बटाला स्माइल की ओर से वेद प्रकाश करण प्यारी वाटिका नजदीक मध्धोआना में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:58 PM (IST)
मध्धोआना में फ्री मेडिकल कैंप में लोगों ने कराई जांच
मध्धोआना में फ्री मेडिकल कैंप में लोगों ने कराई जांच

संवाद सूत्र,बटाला :

लायंस क्लब बटाला स्माइल की ओर से वेद प्रकाश करण प्यारी वाटिका नजदीक मध्धोआना में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर दिल्ली से आए लायंस क्लब के इंटरनेशनल अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व विशेष मेहमान कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने शिरकत की।

लायंस क्लब बटाला स्माइल के गवर्नर जीएस सेठी अध्यक्ष नरेश लूथरा तथा महा सचिव वीएम गोयल के आवाहन पर लायंस क्लब लोटस, लायंस क्लब मुस्कान, लायंस क्लब सेवा, लायंस क्लब प्रिस के सभी पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । डीएसपी सिटी परविदर कौर भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। जिन्हें नरेश अग्रवाल तथा उनके सहयोगियों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई। पदम कोहली ने अपना अधिकतर संबोधन अंग्रेजी भाषा में ही किया गया, जबकि मुख्य मेहमान नरेश अग्रवाल ने सभी का नमस्ते से अभिनंदन करते हुए अपना सारा भाषण पंजाबी भाषा में दिया।

मेडिकल चेकअप कैंप के दौरान डा.रविदर महाजन द्वारा आंखों का, डा. हरदीप सिंह द्वारा दातों का और डा. गगन खगड़िया तथा सुनील शर्मा द्वारा मधुमेह रक्तचाप तथा मरीजों की अन्य बीमारियों का चेकअप किया गया।

कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने क्लब के कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर लायंस क्लब सेवा की ओर से बच्चों में शिक्षा सामग्री से भरी किट तथा बूट-जुराबें और लायंस क्लब प्रिस की ओर से सौ सफाई कर्मचारियों को जैकेट बांटी गई। आयोजकों की ओर से खानपान की भी विशेष व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर लायन यशपाल चौहान ,कपिल गुप्ता, उद्योगपति अशोक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, केएल गुप्ता ,राकेश अग्रवाल, हरवंत महाजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी