गांव सैदोवाल में मेडिकल टीम के साथ उलझे लोग

गांव सैदोवाल कलां को जिला सेहत विभाग द्वारा कोरोना हाटस्पाट घोषित किया गया है। इसके चलते सरकारी अस्पताल काहनूवान की दो मेडिकल टीमें इस गांव में लोगों के कोरोना सैंपल लेने के लिए पहुंची थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:55 PM (IST)
गांव सैदोवाल में मेडिकल टीम के साथ उलझे लोग
गांव सैदोवाल में मेडिकल टीम के साथ उलझे लोग

संवाद सहयोगी, काहनूवान : गांव सैदोवाल कलां को जिला सेहत विभाग द्वारा कोरोना हाटस्पाट घोषित किया गया है। इसके चलते सरकारी अस्पताल काहनूवान की दो मेडिकल टीमें इस गांव में लोगों के कोरोना सैंपल लेने के लिए पहुंची थीं। फार्मासिस्ट दलीप कुमार व फार्मासिस्ट सतिदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गांव सैदोवाल कलां में लोगों के कोरोना सैंपल लेने के लिए पहुंची तो वहां के दुकानदारों व आम लोगों ने कोरोना सैंपलिग से इनकार करते हुए मेडिकल टीम के साथ विवाद शुरू कर दिया। मेडिकल टीम ने लोगों को बड़ी मुश्किल से सैंपलिग के लाभ बताए, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके उपरांत जब उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित किया तो इस उपरांत थाना पुराना शाला की पुलिस मौके पर पहुंची। पर पुलिस की उपस्थिति में भी स्थानीय लोग व दुकानदारों ने मेडिकल टीम के साथ बदसलूकी की।

chat bot
आपका साथी