वैक्सीन नहीं लगने से निराश लौट रहे लोग

सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वाले लोग काफी आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:17 PM (IST)
वैक्सीन नहीं लगने से निराश लौट रहे लोग
वैक्सीन नहीं लगने से निराश लौट रहे लोग

संवाद सहयोगी, काहनूवान : सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वाले लोग काफी आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सेहत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का कहना है कि उनके पास जो वैक्सीन आई है वह मजदूरों व अन्य स्थानों पर लेबर का काम करने वाले लोगों के लिए है।

डा. अजय कुमार व एएमओ रछपाल सिंह ने बताया कि उनके पास बड़ी संख्या में लोग कोरोना की वैक्सीन ले रहे हैं और कोरोना की सैंपलिग करवा रहे हैं। उधर वैक्सीन लगवाने आए कमल शर्मा, सागर कुमार, साहिबा शर्मा, अंजलि, कंचन देवी व अनुराधा ने बताया कि वे कोरोना वैक्सीन लेने के लिए सरकारी अस्पताल आए हैं। इसके अलावा देखा गया कि बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करवा रहे हैं, लेकिन उनको कोरोना वैक्सीन नहीं लगी। वैक्सीन की कमी के कारण अधिकतर लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। हालांकि लोग अब कोरोना के खौफ से वैक्सीनेशन करवाने के लिए आ रहे हैं, मगर उनको वैक्सीन नहीं लग रही।

chat bot
आपका साथी