कोविड-19 से बचाव के लिए किया जा रहा है जागरूक : एसएमओ भल्ला

मिशन फतेह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर-घर जाकर लोगों को कोविड -19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 02:50 PM (IST)
कोविड-19 से बचाव के लिए किया जा रहा है जागरूक : एसएमओ भल्ला
कोविड-19 से बचाव के लिए किया जा रहा है जागरूक : एसएमओ भल्ला

जागरण संवाददाता, बटाला : मिशन फतेह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर-घर जाकर लोगों को कोविड -19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। एसएमओ सिविल अस्पताल डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव, शहर-कस्बा के घर-घर जाकर लोगों को कोविड -19 से संबंधित जानकारी दी जा रही है। कोविड -19 संबंधित जागरूक करने के साथ-साथ जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क भी बांटे जा रहे हैं।

डॉ. भल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोविड-19 पर जीत प्राप्त करन के लिए मिशन फतेह के अंतर्गत जागरूकता मुहिम चलाई गई है। इसमें प्रत्येक विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइंस फालो किया जा रहा है। लोगों को बीमारी से बचाव के लिए घर से बाहर जाने के समय मुंह को मास्क के साथ ढक्कना, बार-बार हाथों को साबुन तथा पानी के साथ धोना, एक दूसरे के साथ आपसी दूरी बना कर रखना जैसे सुझाव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं। ऐसा करने से वायरस के फैलाने से रोका जा सकता है। इसके अलावा लोगों की तरफ से बीमारी संबंधित भ्रम को भी दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी