अस्पताल में आनलाइन ओपीडी प्रक्रिया से मरीज परेशान

कलानौर स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आनलाइन ओपीडी पर्ची प्रक्रिया शुरू की गई। ओपीडी पर्ची लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े गुरप्रीत सिंह हरप्रीत सिंह बलदेव सिंह अमरजीत बलदेव सिंह जसविदर सुरजीत कौर आदि ने बताया कि पर्ची कटवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:09 PM (IST)
अस्पताल में आनलाइन ओपीडी प्रक्रिया से मरीज परेशान
अस्पताल में आनलाइन ओपीडी प्रक्रिया से मरीज परेशान

संवाद सहयोगी, कलानौर : कलानौर स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आनलाइन ओपीडी पर्ची प्रक्रिया शुरू की गई। ओपीडी पर्ची लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, अमरजीत, बलदेव सिंह, जसविदर, सुरजीत कौर आदि ने बताया कि पर्ची कटवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले अस्पताल में इलाज करवाने के लिए ओपीडी की खिड़की पर दस रुपये की पर्ची जल्दी प्राप्त कर लेते थे। मगर शनिवार को ओपीडी पर्ची आनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से मिलने के चलते लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की कि ओपीडी से पर्ची लेने की प्रक्रिया सरल की जाए। ताकि मरीज समय पर अपनी पर्ची कटवाकर इलाज व टेस्ट करवा सकें। उधर, सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी ने बताया कि कलानौर अस्पताल में आनलाइन ओपीडी प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने मरीजों से अपील की कि वह सेहत विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें। आने वाले दिनों में किसी भी मरीज को ओपीडी पर्ची संबंधी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी