पारवकाम कर्मचारियों ने रैली करके सरकार को कोसा

ज्वाइंट फोरम की ओर से मांगों को लेकर 66केवी सब स्टेशन में 11वें दिन रोष रैली के दौरान पावरकाम मैनेजमेंट और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:22 PM (IST)
पारवकाम कर्मचारियों ने रैली करके सरकार को कोसा
पारवकाम कर्मचारियों ने रैली करके सरकार को कोसा

संवाद सहयोगी, बटाला : ज्वाइंट फोरम की ओर से मांगों को लेकर 66केवी सब स्टेशन में 11वें दिन रोष रैली के दौरान पावरकाम मैनेजमेंट और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई हीरा लाल प्रधान शहरी मंडल कर्मचारी दल और सुरजीत सिंह सचिव शहरी मंडल बटाला ने की।

इस मौके विशेष तौर पर अर्जन सिंह सीनियर उप प्रधान सर्कल कर्मचारी दल, बाबा अमरजीत सिंह अनमोल प्रधान सर्कल अमृतसर, टीएसयू रिटायर्ड प्रधान संतोख सिंह, इंद्रजीत सिंह प्रधान एटक, बलजीत सिंह आइटीआइ यूनियन शामिल हुए। इस दौरान नेताओं ने पावरकाम और सरकार की टाल-मटोल की नीति की कड़ी निदा की। उन्होंने कहा कि बार-बार ज्वाइंट फोरम के साथ मीटिग देने के बावजूद भी सरकार मुलाजिमों के पे-बैंड और मुलाजिमों के पैंडिग मसले हल नहीं कर रही, जिस कारण पावरकाम के मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। सारे पंजाब में बिजली दफ्तर, कैश काउंटर बंद हैं और सारे मुलाजिम 26 नवंबर तक समूहिक छुट्टी पर हैं।

आने वाले समय में सरकार ने उनकी मांगों का हल ना किया तो संघर्ष ओर लंबा चलेगा। नेताओं ने भरातरी जत्थेबंदियों, जेई कौंसिल और इंजीनियर एसोसिएशन से कहा कि वह भी अपना साथ देकर संघर्ष को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक सामूहिक छुट्टियां लेकर संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर दलबीर सिंह, गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, जोबनजीत सिंह, पमरजीत सिंह कलसी, परमजीत सिंह, मित्रपाल सिंह, बलजीत सिंह, चरनजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, फुलप्रीत सिंह, जगरुप सिंह, तरसेम सिंह, संतोख सिंह, रुप लाल, प्रगट सिंह, वरिदर कुमार, मनप्री त सिंह, हरीश कुमार, बलजीत सिंह, रविदर कुमार प्रेस सचिव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी