मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने के मामले बढ़े

कस्बा कलानौर और आसपास के गांवों में प्लेटलेट्स की कमी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:22 PM (IST)
मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने के मामले बढ़े
मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने के मामले बढ़े

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बा कलानौर और आसपास के गांवों में प्लेटलेट्स की कमी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र कलानौर में प्लेटलेट्स सेल कम होने वाले मरीज पोलिस निवासी कलानौर को सेहत विभाग ने रेफर किया।

मरीज पोलिस ने बताया कि बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। शुक्रवार को वह इलाज के लिए कलानौर के कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो जांच के दौरान उनका प्लेटलेट्स काउंट कम निकला। इससे उसे रेफर कर दिया गया। पीड़ित मरीज ने कहा कि कलानौर अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नहीं होने के कारण उसे इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने डीसी मोहम्मद इशफाक व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कलानौर में प्लेटलेट्स बढ़ाने का इलाज शुरू करने की मांग की। कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र कलानौर में ड्यूटी पर तैनात डा. सुखदीप सिंह भागोवालिया ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज को प्लेटलेट्स कम होने के कारण रेफर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरल बुखार की शुरुआत के तुरंत बाद सरकारी अस्पताल में तैनात डाक्टरों की सलाह लें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में डेंगू के वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने घरों के बर्तन, फ्रिज, टायर आदि में साफ पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए। रात में अपने शरीर को ढक कर रखें।

chat bot
आपका साथी