ओपन बाडी बिल्डर चैंपियनशिप ओसम तेजा ने जीती

आल इंडिया दाऊद यूथ क्रिश्चियन दल के सरप्रस्त बिशप रियाज मसीह तेजा के नेतृत्व में एतिहासिक कस्बा कलानौर के पर्जापत भवन में भारत की शान मिस्टर व‌र्ल्ड अनिल कुमार की याद में पहली ओपन बाडी बिल्डर चैंपियनशिप करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:44 PM (IST)
ओपन बाडी बिल्डर चैंपियनशिप ओसम तेजा ने जीती
ओपन बाडी बिल्डर चैंपियनशिप ओसम तेजा ने जीती

संवाद सहयोगी, कलानौर : आल इंडिया दाऊद यूथ क्रिश्चियन दल के सरप्रस्त बिशप रियाज मसीह तेजा के नेतृत्व में एतिहासिक कस्बा कलानौर के पर्जापत भवन में भारत की शान मिस्टर व‌र्ल्ड अनिल कुमार की याद में पहली ओपन बाडी बिल्डर चैंपियनशिप करवाई गई। चैंपियनशिप का रस्मी उद्घाटन मिस्टर व‌र्ल्ड रहे अनिल राज कुमार धर्मपत्नी सिमरन राज व पुत्र अभिराज ने किया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी सीएम सुखजिदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा शामिल हुए। ओपन बाडी बिल्डर चैंपियनशिप में 25 के करीब बाडी बिल्डरों द्वारा अलग अलग वर्गों में अपनी ताकत का जौहर दिखाया और 80 किलो वर्ग से संबंधित ओसम तेजा द्वारा यह ओपन बाडी बिल्डिग चैंपियनशिप जीतने का खिताब हासिल किया।

मुख्य मेहमान उदयवीर सिंह रंधावा ने कहा कि नौजवान पीढ़ी नशे की बुराई को दूर रहकर खेलों के साथ जुड़े। आल इंडिया महाराजा दाऊद यूथ क्रिश्चियन दल के सरप्रस्त बिशप रियाज मसीह तेजा ने कहा कि बाडी बिल्डर की प्रशंसा की और कहा कि अच्छी सेहत के लिए खेलों व कसरत बहुत जरुरी है। आज की नौजवान पीढ़ी नशे की बुराई व मोबाइल फओन कीगिरफ्तार में आ रही है, जो बड़ी चिता का विषय है। इस दौरान मिस्टर अनिल राज की पत्नी सिमरन रानी, बेटे अभय व अजय ने बाडी बिल्डर की चैंपियनशिप जीतने वाले ओसम तेजा को 21 हजार का नकद ईनाम भेंट किया। इस मौके पर फादर मुलखराज, पास्टर गुरमेज तेजा, पास्टर रितिका तेजा, निर्मल, दल के प्रधान स्टीफन बब्बू, पास्टर अलीसा मसीह, पास्टर रुबेन मसीह, पास्टर लियजर मसीह, प्रधान गुलजार मसीह, रौनकी मसीह, कश्मीर मसीह, परमजीत, सूरज मसीह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी